Holika dahan is considered as one of the precious ceremonies during the Holi festival. There are many beliefs that say the ashes of Holika dahan are pure and holy.
लोग होलिका दहन के अगले दिन सुबह होली जलने के स्थान पर जाते हैं और वहां होली की भस्म उड़ाकर धुलेंडी मनाते हैं। कुछ लोग इस दौरान होली की भस्म को अपने घर भी ले आते हैं। दरअसल, इस भस्म का काफी महत्व है, इसलिए लोग इसे घर लाते हैं।